भुरकुंडा : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने कोल इंडिया के निजीकरण के विरोध में व बजट पोल खोल अभियान के तहत मंगलवार को भुरकुंडा में बाइक रैली निकाली. रैली में शामिल लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बाइक रैली की शुरुआत रिवर साइड स्थित कार्यालय से हुई. यह रैली विभिन्न खदानों पर पहुंची.
जहां सरकार की साजिश की जानकारी मजदूरों को दी गयी. यूनियन के शाखा अध्यक्ष नरेश मंडल ने कहा कि मोदी सरकार कोयला मजदूर व किसान विरोधी सरकार है. कोल इंडिया को निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी में लगी है. विकास कुमार ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. रैली में चंद्रदेव कुमार, राजकिशोर यादव, मोजिम अंसारी, रामदेव महतो, भुवनेश्वर मेहता, दिलेश्वर महतो, शहाबुद्दीन, नौशाद, मंगल नायक, सुनील मिश्रा, रमेश सिंह, नारायण साव, नकुल प्रसाद, आरिफ अंसारी, अशोक राम, रामदेव राम, अनिल सिंह शामिल थे.