रामगढ़ : प्रखंड कार्यालय, रामगढ़ के निकट मंगलवार को सुबह 6.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से स्कूली बच्ची (12) की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, पतरातू बस्ती निवासी विकास पांडेय की पत्नी अपनी पुत्री श्रीकृष्णा विद्या मंदिर की छात्र मामूनी पांडेय उर्फ पूजा को स्कूल छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान उपायुक्त आवास के समक्ष होमगार्ड के जवान वाहनों को रोक कर प्रेशर हॉर्न की जांच कर रहे थे. प्रेशर हॉर्न पाये जाने पर उसे खुलवा रहे थे. जवान एक ट्रक को रोके हुए थे.
इसी बीच एक और ट्रक को देख होमगार्ड के जवानों ने उसे रुकने के लिए डंडा दिखाया. इसे देख कर ट्रक चालक ट्रक ले कर भागने लगा. इसी क्रम में अपनी माता के साथ स्कूल जा रही मामनी पांडेय ट्रक की चपेट में आ गयी. इसमें वह घायल हो गयी. लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.
चिकित्सकों ने उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया. लोगों ने ट्रक का पीछा किया. सुभाष चौक के निकट चालक ट्रक (जेएच05बी-4255)को खड़ा कर फरार हो गया. रांची पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को रामगढ़ लाकर हजारीबाग पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.