केदला : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में संचालित लोकल सेल के मजदूरों ने बकाया राशि की मांग को लेकर लोकल सेल की बुकिंग बंद कर दी. इससे परियोजना के पास लोकल सेल के दर्जनों ट्रक खड़े हैं. इस मामले में निगरानी कमेटी उचित कदम नहीं उठा रही है.
इससे मजदूरों में रोष है. ग्रामीण मजदूरों ने बताया कि विस्थापितों व प्रभावित लोगों के लिए परियोजना में लोकल सेल खुला था. मजदूर ट्रकों पर कोयला लोड कर मिलने वाली राशि से घरों का पालन करते हैं. लेकिन मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिलती है.