28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को दिये कैरियर के टिप्स

प्रशासन ने आयोजित की कैरियर काउंसेलिंग, डीसी ने अगस्त माह में फिर होगी कैरियर काउंसेलिंग रामगढ़ : रामगढ़ के उपायुक्त अबु इमरान की पहल पर पहली बार जिला प्रशासन ने रामगढ़ समाहरणालय में सोमवार को कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया है. कैरियर काउंसेलिंग में पूरे जिला से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कैरियर व विभिन्न […]

प्रशासन ने आयोजित की कैरियर काउंसेलिंग, डीसी ने

अगस्त माह में फिर होगी कैरियर काउंसेलिंग

रामगढ़ : रामगढ़ के उपायुक्त अबु इमरान की पहल पर पहली बार जिला प्रशासन ने रामगढ़ समाहरणालय में सोमवार को कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया है. कैरियर काउंसेलिंग में पूरे जिला से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कैरियर व विभिन्न परीक्षाओं में सफलता संबंधी जानकारी हासिल की. छात्र-छात्राओं को उपायुक्त अबु इमरान ने कैरियर चयन व परीक्षा में सफलता के कई टिप्स दिये.

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय मंजरुल होदा, रामगढ़ रेंज एके सिंह, प्रशिक्षु उप समाहर्ता, अमित कुमार, राकेश श्रीवास्तव, हरीश चंद्र मुंडा, उदय कुमार सिन्हा, विजय कुमार व शंभु राम के अलावा एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक गणोश प्रसाद, एसबीआइ के पीओ कुमार रोहन तथा आइडीबीआइ के प्रबंधक अमन जैन ने छात्र-छात्राओं को कई जानकारी दी.

कैरियर काउंसेलिंग में सबसे अधिक प्रश्न जेपीएससी, यूपीएससी व बैंकों की तैयारी में लगे युवाओं ने पूछा. उपायुक्त ने कहा कि जब वे लातेहार में एसडीओ के पद पर पदस्थापित थे, तो वहां के तत्कालीन उपायुक्त अनुराधा पटनायक की पहल पर वहां कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया था. उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जैसे पिछड़े जिला में भी छात्र-छात्राओं ने कैरियर काउंसेलिंग के प्रति काफी उत्साह दिखाया था. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि पुन: अगस्त माह में कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें