भक्तों के लिए कूपन की कीमत 200 रुपये निर्धारित
Advertisement
सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे रजरप्पा मंदिर के शीघ्र दर्शन
भक्तों के लिए कूपन की कीमत 200 रुपये निर्धारित 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए नहीं लेना पड़ेगा कूपन शीघ्र दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं के लिए लगेगी अलग से कतार चितरपुर व गोला दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर होगी पार्किंग व्यवस्था प्रत्येक रविवार को मजिस्ट्रेट व फोर्स की होगी तैनाती रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित […]
10 वर्ष तक के बच्चों के लिए नहीं लेना पड़ेगा कूपन
शीघ्र दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं के लिए लगेगी अलग से कतार
चितरपुर व गोला दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर होगी पार्किंग व्यवस्था
प्रत्येक रविवार को मजिस्ट्रेट व फोर्स की होगी तैनाती
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित मां छिन्नमस्तिके देवी के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार नहीं करना होगा. तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द शीघ्र दर्शन कूपन व्यवस्था शुरू की जायेगी. इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी संजय कुमार सिन्हा, एसडीओ अनंत कुमार समेत कई अधिकारियों ने रजरप्पा मंदिर का दौरा किया.
उपायुक्त ने प्रशासनिक भवन में अधिकारियों व मंदिर के पुजारियों के साथ बैठक कर यहां शीघ्र दर्शन व्यवस्था को लेकर समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि रजरप्पा मंदिर की प्रसिद्धी पूरे देश में है. सभी राज्यों के लोग मां छिन्नमस्तिके देवी की दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. भीड़-भाड़ के दिनों में मां भगवती की पूजा-अर्चना कर जिन्हें जल्द लौटना होता है, उन्हें काफी परेशानी होती है.
श्रद्धालुओं के लिए कूपन का कीमत 200 रुपये निर्धारित किया गया है. 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए कूपन नहीं लेना होगा. उपायुक्त ने बताया कि सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक कूपन से लोग मां छिन्नमस्तिके का शीघ्र दर्शन कर पायेंगे. कूपन लेकर दर्शन करने वालों के लिए मंदिर में अलग से कतार लगेगी. मौके पर एसी जुगनू मिंज, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना रानी, एलआरडीसी गोरांग महतो, डीएफओ, सिविल सर्जन, डीएसइ, बीडीओ हुलास महतो, सीओ कुंवर सिंह पहान, मंदिर के पुजारी अशेष पंडा, शुभाशीष पंडा, असीम पंडा, ब्रजेश पंडा, पोपेश पंडा, राकेश पंडा के अलावा पीएचइडी, विद्युत व सीसीएल के अधिकारी मौजूद थे.
पुन: उपायुक्त से मिलकर की जायेगी बात : सचिव
रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि शीघ्र दर्शन पर प्रशासन की सहमति जतायी गयी है. लेकिन क्षेत्र के गणमान्य, स्थानीय व गरीब लोग व मंदिर में जो लोग सहयोग करते है, वे लोग पूजा कैसे करेंगे, इसके लिए चिंतित है. इस पर न्यास समिति द्वारा पुन: एक बार उपायुक्त से मिल कर बात की जायेगी. मंदिर के न्यास समिति द्वारा शीघ्र दर्शन की राशि में आधी राशि की मांग की गयी. इस पर उपायुक्त ने कहा कि यह राशि भंडारा में खर्च की जायेगी.
इसलिए इस राशि की मांग न करें. इस पर न्यास समिति ने कहा कि इससे पुजारियों की समस्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी यहां उपायुक्त ए दोड्डे के समय भी 500 रुपये का कूपन में वीआइपी दर्शन की बात शुरू की गयी थी. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद इसे बंद कर दिया गया था.
विकास योजनाओं की समीक्षा की: बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंदिर क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान भैरवी नदी में बन रहे पेडेस्ट्रियन ब्रिज, गोला-चितरपुर छोर पर बनाये जाने वाले तोरणद्वार, हेसापोड़ा के समीप बनने वाले हेलीपैड, पार्किंग, चितरपुर कॉलेज मोड़ से रजरप्पा मंदिर तक बन रहे फोरलेन समेत कई विकास योजनाओं की समीक्षा की.
उपायुक्त ने इन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने नदी के पानी को साफ रखने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने भुचूंगडीह में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर निरीक्षण किया. उन्होंने शीघ्र अस्पताल चालू करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement