भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की बंद बलकुदरा खुली खदान के समीप संचालित ईंट भट्ठे के पास पुलिस व सीसीएल सुरक्षा विभाग ने छापामारी की. एसडीपीओ पतरातू प्रकाशचंद्र महतो व भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी जीसी साहा के नेतृत्व में यहां से लगभग 50 बोरा अवैध कोयला जब्त किया गया.
छापामारी दल को देखते हुए अवैध कोयला ढोने वाले लोग भाग गये. जब्त कोयले को भदानीनगर ओपी परिसर में रखा गया है. एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध ईंट भट्ठों पर केस दर्ज किया जायेगा. ईंट भट्ठों के कारण सबसे ज्यादा अवैध कोयले के कारोबार को बल मिल रहा है.
इसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा. परियोजना पदाधिकारी जीसी साहा ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र की खदानों से होनेवाले अवैध कोयला खनन को हर हाल में रोका जायेगा. दोषियों पर प्रबंधन केस दर्ज करायेगा. उन्होंने बताया कि बंद बलकुदरा खुली खदान के प्रवेश मार्ग पर करीब 30 फीट का गड्ढा बना दिया गया है, ताकि साइकिल व बाइक से कोयला न ढोया जा सके.
लोग कोयला खनन करने के लिए खदान में प्रवेश न कर सकें. अभियान में भुरकुंडा थाना प्रभारी गुलशन भेंगरा, बासल थाना प्रभारी नारायण यादव, भदानीनगर थाना प्रभारी बीएन ओझा समेत सीसीएल के सेन गुप्ता, अजीत सिन्हा, प्रभाष दास शामिल थे.