गोला/दुलमी : गोला – मुरी मार्ग के पूरबडीह गांव के समीप गुरुवार रात्रि लगभग दस बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिल्ली थाना क्षेत्र के लोवादाग गांव के कन्हाई महतो (40 वर्ष) के रुप में की गयी है. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने लगभग एक घंटा यहां रोड जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि कन्हाई महतो एल एलॉय फैक्टरी से काम करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस अपना घर लौट रहा था. इस बीच कोयला लदी साइकिल के साथ टकरा गया और वह सड़क में गिर गया. इस बीच मुरी से गोला की ओर जा रहे बालू लदा टरबो ट्रक उसे रौंदते हुए आगे निकल गया. जिससे घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गयी. उधर पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा कर एक घंटे बाद शव को उठाया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
उधर उप प्रमुख प्रभाष प्रकाश सिंह व मुरी के पूर्व पार्षद सुशील कुमार सीओ से मिल कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. उधर गोला – चारु पथ के कुल्ही केझिया घाटी में 407 वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक ओरमांझी का चकला निवासी बताया जाता है.