रामगढ : प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभा गार में 17 जुलाई को किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. बैठक में बीडीओ पवन कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, कृषि पदाधिकारी प्राणोश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान केसीसी का नया कार्ड बनाने व बैंक में लंबित कार्ड की कागजी प्रक्रिया समाप्त कर बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी.
इसके लिये संबंधित बैंक में जाकर कागजात दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि प्रखंड के सभा किसानों को केसीसी से जोड़ना है. ताकि कृषि कार्य में सभी किसानों को सरकार मदद कर सके. मौके पर बीटीएम चंद्रमौली, रजनीश, दिनेश रजवार, रंजना मिंज, जनसेवक व किसान मित्र मौजूद थे.