भुचूंगडीह के लोगों ने की रोजगार की मांग
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के सेक्शन तीन चिलम टुंगरी गांव में क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराये जा रहे आउटसोर्सिग कार्य को भुचूंगडीह के ग्रामीणों ने ठप करा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जिस जगह पर आउटसोर्सिग कार्य किया जा रहा है, वह जमीन भुचूंगडीह के लोगों का दिया हुआ है. इसलिए हमलोगों को यहां रोजगार मिलना चाहिए. विरोध के बाद मशीनों को खड़ा करा दिया गया. इसकी सूचना पीओ संजय कुमार और माइंस इंचार्ज कुंदन सिंह को दिया गया.
दोनों अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर विस्थापितों से बात करनी चाही, लेकिन आंदोलन कारी भड़क गये और पीओ के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. उधर सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक नगीना पासवान दल बल के साथ पहुंचे. इसके पूर्व विस्थापित ग्रामीण वहां से चले गये. उधर ग्रामीणों के जाने के दो घंटा बाद उत्पादन पुन: शुरू हो सका.