जमीन, पेयजल व आयुष्मान भारत से संबंधित समस्याओं का होगा समाधान
Advertisement
शीघ्र मिलेगी जाम से मुक्ति
जमीन, पेयजल व आयुष्मान भारत से संबंधित समस्याओं का होगा समाधान रामगढ़ :उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सुना. रामगढ़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 26 लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. पतरातू की ममता देवी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होने […]
रामगढ़ :उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सुना. रामगढ़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 26 लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. पतरातू की ममता देवी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिल रहा है. उपायुक्त ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए मामले को निष्पादित करने का आदेश दिया.
सीसीएल कॉलोनी के आशुतोष पांडेय ने रामगढ़ शहर में अतिक्रमण कर ठेला लगानेवालों से होनेवाली समस्याओं के बारे में बताया. कहा कि शहर में ठेलेवालों के कारण जाम की समस्या होती है. शहर में पार्किंग की समस्या भी विकट समस्या है. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही लोगों को शहर में जाम से मुक्ति मिलेगी.
अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़क किनारे दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई होगी. सुभाष चौक के पास छावनी बोर्ड के साथ मिल कर पार्किंग स्थल बनाने की भी योजना है. बरकाकाना के सूरज ने स्वरोजगार के लिए बैंक से लोन नहीं मिल पाने की समस्या बतायी. सूरज ने बताया कि बैंक मैनेजर पिछले चार महीनों से कोई न कोई बहाना बना कर लोन देने से टाल रहे हैं.
उपायुक्त ने कहा कि अगर आप लोन लेने की अहर्ता धारण करते हैं, तो आपको बैंक से लोन जरूर मिलेगा. उपायुक्त ने सूरज को संबंधित दस्तावेजों के साथ उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करने को कहा. सुगरीगढ़ा पंचायत के अांबेडकर भवन में अनधिकृत रूप से दुकान चलाने की भी शिकायत टेलीफोन पर उपायुक्त से की गयी. उपायुक्त ने इसकी जांच कराने का आदेश दिया.
स्वयं सहायता समूह बनाने पर महिलाअों को मिलेगी वित्तीय सहायता : कुजू में तालाब व कुएं सुख रहे हैं. लोग बरसात के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से उपयोग करना चाहते हैं. इस संबंध में फोन करने वाले ने बताया कि कुजू में गर्मी के कारण पीने के पानी की भी समस्या हो गयी है. उन्होंने उपायुक्त को बताया कि क्षेत्र की महिलाएं महुआ का लड्डू बनाती हैं, लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण इस उत्पाद को व्यापार का रूप नहीं दे पाती हैं. उपायुक्त ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बना कर काम करने का निर्देश दिया. कहा कि उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान की जायेगी.
बड़का चुंबा पंचायत में सौर ऊर्जा संचालित जलमीनार में गलत तरीके से भुगतान कराने की बात कही. उपायुक्त ने उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया. इंटर महिला कॉलेज, कुजू के शिक्षक विनय ने 25 वर्षों से सरकारी अनुदान नहीं मिलने की शिकायत की. उपायुक्त ने संबंधित समस्या की जांच कर सरकार को प्रतिवेदन सौंपने का भरोसा दिलाया है. ज्ञात हो कि प्रत्येक बुधवार को जिले के वरीय पदाधिकारी जनता से संवाद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement