दिन चढ़ते ही सड़कें हो जाती हैं सुनसान
Advertisement
गर्मी व उमस से परेशान हैं लोग, पारा 42 डिग्री पार
दिन चढ़ते ही सड़कें हो जाती हैं सुनसान भुरकुंडा : गर्मी के कारण कोयलांचल का जनजीवन प्रभावित है. यदि आवश्यक न हो, तो लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. सुबह 11 बजते-बजते सड़कें सुनसान हो जाती है. दोपहर के वक्त बाजार में काफी कम लोग दिखाई पड़ते हैं. सड़क पर चलने […]
भुरकुंडा : गर्मी के कारण कोयलांचल का जनजीवन प्रभावित है. यदि आवश्यक न हो, तो लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. सुबह 11 बजते-बजते सड़कें सुनसान हो जाती है. दोपहर के वक्त बाजार में काफी कम लोग दिखाई पड़ते हैं. सड़क पर चलने वाले लोग छाता और गमछे के सहारे लू के थपेड़ों से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
कोयलांचल क्षेत्र में पारा 42 डिग्री के आसपास बना हुआ है. उमस भरी गर्मी में लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. गर्मी का असर बैंक व विभिन्न कार्यालयों पर भी पड़ा है. यहां लोगों का आवागमन कम है. गर्मी की छुट्टियों के बाद क्षेत्र के सरकारी स्कूल समेत कुछ निजी विद्यालय खुल गये हैं. इस कारण गर्मी में स्कूली बच्चे भी परेशान हैं.
छुट्टी के वक्त उन्हें लेने जानेवाले अभिभावकों को धूप-लू से काफी परेशानी हो रही है. इधर, दिहाड़ी मजदूरी के लिए गांवों से आनेवाले दिहाड़ी मजदूरों की संख्या भी कम हो गयी है. गर्मी के कारण ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर भुरकुंडा नहीं पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement