रामगढ़ : रामगढ़ जिला परिषद की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष शांति सोरेन ने की. बैठक का संचालन डीआरडीए निदेशक सह प्रभारी डीडीसी प्रदीप कुमार प्रसाद ने किया. बैठक में कई विकास योजनाओं को पारित कराना था, लेकिन कोरम के अभाव में बैठक रद्द हो गयी.
बैठक में ज्यादातर जिला परिषद सदस्य अनुपस्थित थे. बैठक में जिप अध्यक्ष शांति सोरेन के अलावा जिप सदस्य सरिता देवी, अर्चना, सुरपति देवी, झरि मुंडा, प्रखंड प्रमुख माधवी देवी, मांडू प्रखंड प्रमुख चंद्रमणि देवी व पतरातू प्रमुख फोचवा देवी मौजूद थी. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष समेत 10 जिला परिषद सदस्य व तीन प्रखंड प्रमुख अनुपस्थित थे. इस संबंध में पूछे जाने पर जिप सदस्य राजेंद्र महतो ने बताया कि आज की बैठक पंचायती राज व एनआरइपी निदेशक के पत्र संख्या 1770 के आधार पर विकास योजनाओं को पारित करने के लिए बुलायी गयी थी.
लेकिन उपाध्यक्ष समेत जिप सदस्यों व अन्य सदस्यों को इस पत्र या एजेंडे की प्रति उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. इसलिए वे लोग बैठक में शामिल नहीं हुए. इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला भी झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित है. राजेंद्र महतो ने कहा कि जिला अभियंता जिला परिषद द्वारा कार्य आवंटित योजनाओं में सुरक्षित राशि लेने के बाद एक वर्ष बीतने पर भी एकरारनामा नहीं किया गया. इसके विरोध में ज्यादातर जिला परिषद सदस्य थे.