घाटोटांड़ : केदला चोपड़ा मोड़ स्थित विनोद साव की शराब दुकान में बीती रात उत्पाद विभाग ने छापामारी की. इस दौरान शराब दुकानदार सहित तीन को शराब पीते व परोसते पकड़ा गया. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात आठ बजे केदला चोपड़ा मोड़ स्थित विनोद साव के घर में उत्पाद विभाग की टीम पहुंची.
उस समय वहां दो लोग शराब पी रहे थे. विनोद साव का पुत्र पप्पू साव शराब दे रहा था. उत्पाद विभाग के कर्मियों ने तीनों को पकड़ कर वहां बिक्री के लिए रखी शराब को जब्त कर लिया. शराब पी रहे दोनों ग्राहकों सहित पप्पू को उत्पाद विभाग अपने साथ ले गयी.