28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशियों की सौगात लेकर आती है ईद

चितरपुर : चितरपुर में बुधवार को ईद पर्व मनाया गया. इस दौरान ईदगाह मैदान में हजारों लोगों ने एक साथ खुदा के सजदे में सिर झुकाये. जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हाफिज कारी मुफ्ती सलाउद्दीन जफर मजाहरी ने लोगों को सामूहिक नमाज अदा करायी. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों की सौगात लेकर आती है. यह […]

चितरपुर : चितरपुर में बुधवार को ईद पर्व मनाया गया. इस दौरान ईदगाह मैदान में हजारों लोगों ने एक साथ खुदा के सजदे में सिर झुकाये. जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हाफिज कारी मुफ्ती सलाउद्दीन जफर मजाहरी ने लोगों को सामूहिक नमाज अदा करायी. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों की सौगात लेकर आती है. यह आपसी प्रेम का पैगाम देता है. नमाज के पश्चात लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर पर्व की बधाई दी.

एक-दूसरे के घर पहुंच कर सेवई का आनंद लिया. मारंगमरचा, बड़कीपोना, भुचूंगडीह, कुंदरु, लारी, ढुठूवा, रजरप्पा प्रोजेक्ट, बड़कीपोना में भी ईद मनायी गयी. उधर, एलबी रोड कठर मुहल्ला में चितरपुर हेल्फ फेडरेशन ने लोगों को पानी पिलाया. मौके पर शहरियार अहमद, शहजादा अनवर, जक्का उल्लाह, मो अब्दुल्लाह, मो अनवर, मो परवेज आलम, गुलाम मोहम्मद, फैयाज अहमद, इम्तियाज अहमद, मो इनाम, मौलाना खालिद, यूसुफ मजहर, फिरोज आलम, हाजी रफीक अनवर, अखलाख अहमद, रियाज अहमद, मो आतिफ, नइम, सालिक अहमद, हाजी अख्तर आजाद, मो साजिद, रासीद अनवर मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चितरपुर बीडीओ हुलास महतो, रजरप्पा थाना के एसआइ अभय कृष्ण गिरी शामिल थे.
गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ईद की धूम रही. सुबह से ही लोग नये कपड़े पहन कर नमाज अदा के लिए अपने घरों से निकले. इस दौरान गोला, चाड़ी, मगनपुर, सोसो, बुटूलकलां, जांगी, पूरबडीह, बरियातू, हुप्पू, तोयर सहित कई गांवों के मस्जिदों में एक साथ हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की. इस अवसर पर नुरुल्लाह अंसारी, कमाल शहजादा, जाकीर अख्तर, एहतेसामुद्दीन अंसारी, मसरुल अली रजा, एकराम अंसारी, इनामुल अंसारी, इम्तियाज अहमद, अमान उल्लाह, सम्मी उल्लाह, समीर अंसारी, सलामुद्दीन अंसारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें