रामगढ़ : रामगढ़ कॉलेज कॉलोनी में एसडीओ अनंत कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, रामगढ़ सीओ भोला प्रसाद व रामगढ़ थाना प्रभारी ने बुधवार को रामगढ़ कॉलेज कॉलोनी में उत्पन्न नाला निर्माण विवाद से संबंधित दोनों पक्षों से वार्ता की. दोनों पक्षों से आपस में मिल कर विवाद को सुलझा कर नाला का निर्माण करने का सुझाव दिया.
अधिकारियों ने कहा कि रामगढ़ कॉलेज की भूमि की नापी 10 जून को होगी. इस नापी में रामगढ़ सीओ, अमीन, सीआइ सहित दोनों पक्षों के लोग व रामगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहेंगे. रामगढ़ कॉलेज कॉलोनी सोसाइटी के अध्यक्ष डब्ल्यू महतो ने जिला प्रशासन से नाला का निर्माण कराने की मांग की. नाला का निर्माण नहीं हुआ, तो कॉलोनी के 100 से 150 घर पानी में डूब जायेंगे. डब्ल्यू महतो ने कहा कि छावनी परिषद के सीइओ की ओर से भी कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी.
छावनी परिषद सिर्फ टैक्स लेने का काम करती है. बदले में कोई सुविधा नहीं दी जाती है. एसडीओ, सीओ और थाना प्रभारी के जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई. इससे स्थिति तनावपूर्ण है. रामगढ़ कॉलेज कॉलोनी की ओर से डी महतो, रामेश्वर महतो, मनीष सिंह, सिद्धार्थ सिंह, देवा महतो, सुजीत सिंह, पुटू लाल, आमोद सिंह, लाहौर राम, कैलाश शर्मा, पीएन सिंह, रत्न महतो, डोमेन महतो, उपस्थित थे.