नीलू कुमारी 359 अंक लाकर महाविद्यालय टॉपर बनी
गिद्दी(हजारीबाग) : जैक द्वारा आयोजित इंटर कला संकाय की परीक्षा में केएम इंटर महाविद्यालय, बलसगरा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. महाविद्यालय से परीक्षा में 91 छात्र शामिल हुए थे. इसमें 25 छात्र प्रथम, 58 छात्र द्वितीय व छह छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. नीलू कुमारी 359 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय टॉपर बनी.
विकास कुमार 352 अंक व रूबी कुमारी 347 अंक लाकर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. प्रथम श्रेणी में सफल होने वाली अन्य छात्रों में अंजली कुमारी, नैना कुमारी, मनीषा कुमारी, बंटी कुमार सोनी, पूर्णिमा कुमारी, अंजली, सोनी कुमारी शामिल हैं. महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.8 प्रतिशत रहा. महाविद्यालय के अध्यक्ष जीवलाल महतो, सचिव जीतू कुमार, प्रो गिरधारी महतो, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश महतो ने कहा कि छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.