पतरातू : पटेल नगर पंचायत की दो अलग-अलग जनवितरण प्रणाली की दुकानों का भंडारण व वितरण एक ही दुकान से हो रहा है. यह नियमों के खिलाफ है. इसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कोटा का सामान देने के लिए बार-बार दौड़ाया जाता है. एक दुकान का वितरण पूरा होने के बाद दूसरे दुकान के कार्डधारियों को सामान मिलता है.
मामले पर स्थानीय कार्डधारियों ने उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. इसमें बताया गया है कि दुकानदार शशि कुमार अग्रवाल व राहुल कुमार अग्रवाल चार माह से एक ही दुकान से वितरण कर रहे हैं. खाद्यान उठाव के लिए अलग-अलग सप्ताह में बुलाया जाता है. इससे कार्डधारियों को परेशानी हो रही है. शिकायत की प्रतिलिपि मुखिया को भी दी गयी है. शिकायत करनेवालों में कुंती देवी, सरस्वती, मुनिया देवी, सोनी देवी, बुटी देवी शामिल हैं.