कुजू : कला सिर्फ समर्पण मांगती है. यदि कोई व्यक्ति इसमें लगन के साथ लग गया, तो यह उसी की हो जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई ऐसे युवा हैं, जिनमें प्रतिभा भरी हुई है, केवल उसे दिशा दिखाने की जरूरत है. इस तरह का ही युवा कलाकार रामगढ़ नगर परिषद के दिगवार निवासी आकाश कुमार (18 वर्ष) है. वह किसान का पुत्र है.
उसने एक मेगा रोबो तैयार किया है. मेगा रोबो थर्मोकोल के माध्यम से मानव का चेहरा दिया गया है. रोबो अगर गुगल एसिस्टेंट एप्स से हिंदी या अंग्रेजी में सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों को पूछेगा, तो रोबो उसका सही-सही जवाब देगा. अगर रोबो से कुछ और भी बातें करानी है, तो वह भी करेगा. आकाश का कहना है कि अपनी योजना के तहत मेगा रोबो में विभिन्न पार्ट लगा कर मानव का रूप देंगे. मेगा रोबो से छोटे-मोटे काम भी कराये जा सकते हैं.
आकाश के कैरियर के प्रति सजग हैं माता-पिता
आकाश के पिता मनोज कुशवाहा व माता हेमा देवी किसान होने के साथ उसके कैरियर के प्रति काफी सजग हैं. आकाश बचपन से ही मेहनती व मेधावी छात्र रहा है. विद्यालय में भी उसकी भूमिका अधिक है. माता-पिता का कहना है कि उसका कैरियर बनाने के लिए प्रयारत हैं.