ट्रेलर ने एक को कुचला
गोला/सोनडीमरा : रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला डीवीसी के समीप सड़क दुर्घटना में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आवागमन ठप हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, हेमतपुर निवासी लगनु करमाली (लगभग 50 वर्ष) डेली मार्केट से भिंडी बेच कर साइकिल से घर वापस जा रहे थे.
इस बीच रामगढ़ की ओर से तेज गति से आ रहा पाइप लदा ट्रेलर (सीजी07सीए-6291) ने लगनु करमाली को पीछे से धक्का दे दिया. इससे वे सड़क पर गिर गये और ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेलर खड़ा कर चालक फरार हो गया. इस बीच, ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर लगभग तीन घंटे तक रोड जाम कर दिया और ट्रेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा व सीओ कामिनी कौशल लकड़ा घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के पुत्र अनिल कुमार को दस हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में दी. मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन व इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने रोड जाम हटा दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क दुर्घटना में पांच घायल: गोला-मुरी मार्ग अंतर्गत सिल्ली मोड़ के समीप सेंट्रो कार असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गया. इसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गोला बीएस रोड निवासी मदन दास, चमन महावीर, शत्रुघ्न आदि मुरी बारात गये थे. यहां से वापस आने के क्रम में वे लोग कार के गड्ढे में गिरने से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया.