सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी
चैनपुर : ग्राम विकास समिति चैनपुर के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को आरा चार नंबर हीरक मार्ग को ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया. इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आंदोलन का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष छतरधारी साव ने किया.
ग्रामीणों ने आरा चार नंबर से लेकर बड़गांव तक की जजर्र सड़क की मरम्मत, डंपरों का ओवर लोडिंग बंद करने, सीसीएल क्षेत्र के आठ किलोमीटर के अंदर आने वाले गांवों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आदि सुविधा मुहैया कराने, सोनडीहा गेट से लेकर हरका पत्थर तक सड़क की साफ सफाई करने, बड़गांव से चैनपुर गांव तक सड़क के किनारे नाली की साफ -सफाई आदि कराने की मांग की है. आंदोलनकारियों ने सुबह छह बजे से आरा चार नंबर के चौक पर रोड जाम कर दिया.