19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में बदलाव ही भामाशाह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

पतरातू : पतरातू की पालू पंचायत अंतर्गत टेरपा में मंगलवार को दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. समारोह के अध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि जागरूकता लाकर ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है. दहेज प्रथा, शराबबंदी, कुरीतियों पर समाज को एकजुट होकर सोचने […]

पतरातू : पतरातू की पालू पंचायत अंतर्गत टेरपा में मंगलवार को दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. समारोह के अध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि जागरूकता लाकर ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है. दहेज प्रथा, शराबबंदी, कुरीतियों पर समाज को एकजुट होकर सोचने की जरूरत है.

समाज में यह बदलाव ही भामाशाह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने भामाशाह के राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रवाद की बातों को प्रमुखता से रखा. वक्ताओं ने कहा कि छोटी-छोटी बातों के कारण परिवार व समाज में बिखराव पैदा हो जाता है. ऐसी स्थितियों को दूर कर त्याग की भावना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. संचालन हरिदास साव ने किया. मौके पर संतोष साव, समाज के प्रतिनिधि गोपाल साहू, विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद, अरुण साव, छोटेलाल शाह, अशोक साव, वीरेंद्र साहू, सुरेश साहू, हरिनाथ साहू, युगल प्रसाद साहू, जगतनंदन साह, दिनेश साहू, गणेश साहू, पार्षद अर्चना देवी, राखी देवी, सुनीता देवी, प्रमोद साव, कामेश्वर साहू, रोहित साव, शिवनारायण प्रसाद, अमित साहू, उदय साहू, मनोज साहू, विजय साव, झरी साव, खेमलाल साव, मैनेजर साव, रंजीत साव, शांता कुमार, मोहन साव, भीम साव मौजूद थे. समारोह में रांची, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, चतरा, टंडवा, धनबाद, खूंटी से भी लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें