भुरकुंडा : बासल थाना अंतर्गत लबगा के समीप फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. गेगदा निवासी कविता देवी, रामगढ़ गंडके निवासी भुवनेश्वर महतो, उषा देवी व दो बच्चे लबगा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से गेगदा लौट रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आ रही कार (जेएच24सी-9736) ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सबों को पतरातू प्रखंड अस्पताल पहुंचाया. यहां से कविता व भुवनेश्वर मेहता को रिम्स रेफर कर दिया गया. बासल पुलिस ने कार व चालक को कब्जे में ले लिया है. कार रामगढ़ की बतायी जा रही है.