पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुई मुक्त
गोला : गोला प्रखंड के बंदा स्थित बाल विकास केंद्र में फीस नहीं भरने पर एक छात्रा को बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद गोला पुलिस के हस्तक्षेप पर छात्रा को मुक्त किया गया.
बताया जाता है कि सिंहपुर कसमार निवासी विकास कुमार महतो की पुत्री श्वेता भारती इस विद्यालय में वर्ग सातवां में पढ़ती है. इसका दो माह का फीस बाकी था. जब श्वेता की मां अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए पहुंची, तो स्कूल प्रबंधन ने दो माह का फीस दो हजार रुपये के अलावे और 14 सौ रुपये की मांग की.
इस पर छात्रा की मां बोली की पूर्व में ही सभी तरह का फीस जमा किया जा चुका है. मैं दो माह के फीस के अलावे अतिरिक्त कोई पैसा नहीं दूंगी. इस पर प्रबंधन ने कुल 34 सौ रुपये भरने के बाद ही छात्रा को स्कूल से बाहर निकलने देने की बात कही. इस पर छात्रा की मां ने अपने मामा को फोन कर स्कूल प्रबंधन के मनमाने रवैये की जानकारी दी. इसकी सूचना उसके मामा ने गोला पुलिस को दी. पुलिस ने जब स्कूल प्रबंधन को फोन किया, तब जाकर छात्रा को मुक्त किया गया.
इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक धर्मनाथ महतो ने बताया कि श्वेता की मां श्वेता को स्कूल से हमेशा के लिए घर ले जाने के लिए आयी हुई थी. जब मैंने पूरी फीस का भुगतान करने को कहा तो वह अनाकानी करने लगी. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मैंने किसी भी छात्रा को बंधक नहीं बनाया है.