केदला : सीसीएल की केदला बसंतपुर वाशरी में कोल क्रसिंग का काम कर रही प्राइवेट कंपनी धरती जेवी में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग को लेकर शनिवार को आजसू पार्टी ने कंपनी का काम रोक दिया. आंदोलनकारी अपनी मांग को लेकर वाशरी में बैठे रहे. बंद से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के केंद्रीय सदस्य किशुन महतो ने कहा कि बसंतपुर में सैकड़ों विस्थापित युवक बेरोजगार बैठे हुए हैं. धरती जेवी कंपनी वाशरी में वर्षों से कोल क्रसिंग का काम कर रही है. यहां के बेरोजगार लोगों को रोजगार की मांग को लेकर कंपनी के प्रबंधन को मांग पत्र दिया गया था, लेकिन कंपनी ने कोई पहल नहीं की गयी.
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि कंपनी जब तक मांग पूरा नहीं करेगी, तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में मुखिया निर्मल महतो, उप मुखिया दयाल कुमार, जीवलाल महतो, विमल महतो, बालचंद महतो, चंद्रभूषण रंगीला, मनीष कुमार, टेकराज चौधरी, मनोज कुमार, डेगलाल महतो, हेमलाल महतो, अजय कुमार महतो, खगेश्वर महतो शामिल थे.
प्रबंधन व आंदोलनकारियों के बीच वार्ता विफल : पांच घंटे बाद वेस्ट बोकारो पीओ प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो की पहल पर वाशरी पीओ कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि कंपनी में 22 मजदूर काम कर रहे हैं. कंपनी अभी नये लोगों को रखने में सक्षम नहीं है. आंदोलनकारियों ने कंपनी के प्रबंधन को तत्काल पांच लोगों को रोजगार देने की बात कही.
प्रबंधन ने इस बात को नहीं माना. इसके कारण वार्ता विफल हो गयी. मौके पर पार्टी की ओर से मांडू विधान सभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, मदन महतो, गुड्डू सिंह, अजय राम व प्रबंधन की ओर से पीओ एसके सिंह, संतोष ठाकुर, कंपनी के मैनेजर रवि शंकर उपस्थित थे.