रामगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को सुभाष चौक के समक्ष पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व जिला सचिव साबीर अंसारी ने किया. मौके पर किसान सभा के राज्य सचिव मंगलसिंह ओहदार व एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक मौजूद थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश को अच्छे दिन का वायदा करनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सच देखने को मिल रहा है.
महंगाई की बोझ से दबे आम जनता को पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य वृद्धि कर मुश्किल में डाल दिया गया है. भाकपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती रहेगी. मौके पर ओमप्रकाश मिश्र, अलीजान अंसारी, आजाद सिंह, विजयनंदन मिश्र, मिंटू, बेलाल अनवर, विजय करमाली, ललकू करमाली, आजाद अंसारी, किस्टो बेदिया, राजाराम शर्मा, पंकज सिंह, ईश्वर महतो आदि उपस्थित थे.