रामगढ़ : बिंझार स्थित विसेंट पब्लिक स्कूल को सीबीएसइ द्वारा मान्यता प्रदान कर दी गयी है. उक्त जानकारी विंसेंट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में दी. श्री सिंह ने बताया कि चार वर्षो से रामगढ़ जिला में संचालित स्कूल विंसेंट पब्लिक स्कूल को एक जुलाई 2014 को सीबीएसइ द्वारा मान्यता मिल गयी है.
उन्होंने बताया कि विगत चार वर्षो से विंसेंट पब्लिक स्कूल ने रामगढ़ जिला में शिक्षा के क्षेत्र में तथा बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कार्यरत हैं. स्कूल में बच्चों को अच्छा खेल का मैदान, कंप्यूटर क्लासेस, डांस क्लासेस, कराटे क्लासेस समेत बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए सभी जरूरी साधनों को उपलब्ध कराया जा रहा है. सीबीएसइ द्वारा भेजी गयी जांच टीम ने स्कूल को हर दृष्टिकोण से परिपूर्ण पाया और एक जुलाई 2014 को पत्र भेज कर सीबीएसइ की मान्यता दे दी. स्कूल के चेयरमैन ने बताया कि यह पूरे स्कूल परिवार के लिए हर्ष की बात है.