भदानीनगर : भदानीनगर क्षेत्र के लपंगा स्थित वेंकटेश स्पंज एंड आयरन फैक्टरी में सोमवार को रामगढ़ के अपर समाहर्ता दिगेश्वर तिवारी व पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने छापामारी की. अधिकारियों ने फैक्टरी के कोयला स्टॉक, कोयला के स्नेत, प्रदूषण, न्यूनतम मजदूरी, मैन पावर आदि मामलों की जांच की.
जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी प्रबंधन कई तरह के कागजों को प्रस्तुत नहीं कर सका. कहा कि यदि कागजात जमा नहीं किये गये, तो फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर भदानीनगर ओपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौजूद थे.