कुजू : टूटी झरना मंदिर की पुरानी मांग बुधवार को साकार हुई. डीएमएफटी फंड के 2.32 करोड़ 7 हजार रुपये की लागत से पर्यटक स्थल के रूप में मंदिर का विकास कार्य करना है. इसका शिलान्यास पंडित उमेश पांडेय के पूजन के बाद जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, उपाध्यक्ष सरिता देवी, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज महतो, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष तिवारी महतो ने किया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सभा हुई.
इसमें जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि आजसू विकास का ढिंढोरा नहीं पिटती है, पार्टी उस पर खरा उतरने का कार्य करती है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास का काम किया गया है. मांडू विधानसभा क्षेत्र में भी यदि आजसू विजयी होगी, तो यहां भी तेजी से विकास होगा. अतिथियों ने कहा कि पहले फेज के कार्य का शिलान्यास किया गया है. दूसरे फेज में भी मंदिर का विकास कार्य कराने की प्रक्रिया जारी रहेगी. मंच संचालन आजसू जिला मीडिया प्रभारी जयकिशोर महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आजसू नेता सुशील कुमार साहू ने किया.