पतरातू : पतरातू प्रखंड अंतर्गत कटिया बस्ती में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा सह स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा ने जन चौपाल का आयोजन किया. इसमें कटिया गांव समेत आसपास के गांवों के लोगों ने शिक्षा, सड़क की समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने बताया कि पीटीपीएस स्कूल हाई स्कूल को बंद कर दिया गया है. उक्त स्कूल में नवोदय जवाहर विद्यालय का संचालन शुरू हो गया है.
इससे हजारों बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है.क्षेत्र के बच्चों को करीब पांच छह किलोमीटर की दूरी तय कर एसएस हाई स्कूल पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है. समस्याओं से अवगत होने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, डॉ संजय सिंह, विनोद कुमार साहू, बालेश्वर कुमार, दिनेश प्रसाद, बद्रीनारायण सिंह, किशोर कुमार महतो, गणेश ठाकुर, सूरज कुमार, विजय वर्मा, मनोज वर्मा, राहुल कुमार सिंह, मनोज महादानी, सुखदेव प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, गोविंद सोनी, सुरेंद्र प्रसाद, जगदीश सिंह, बैजनाथ तिवारी, निर्मल जैन, अखिलेश कुमार सिन्हा, सुखदेव महतो, उमेश उरांव, मुखिया गुनजरी देवी, पंसस पार्वती देवी, लिलेश्वरी देवी, कमलनाथ महतो, राजेश महतो, शंकर महतो, ममता भट्टाचार्य, सविता देवी, सुनीता देवी, माला उपस्थित थे.