19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से काला बिल्ला लगा कर होगा विरोध

तीन चरणों में आंदोलन चलेगा : कमलेश रामगढ़ :जिला पुलिस लाइन रामगढ़ में सोमवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन व झारखंड मेंस एसोसिएशन की संयुक्त बैठक की गयी. अध्यक्षता पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पासवान व मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल यादव ने की. बैठक में एसोसिएशन की तय की गयी सात सूत्री मांगों पर चर्चा […]

तीन चरणों में आंदोलन चलेगा : कमलेश

रामगढ़ :जिला पुलिस लाइन रामगढ़ में सोमवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन व झारखंड मेंस एसोसिएशन की संयुक्त बैठक की गयी. अध्यक्षता पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पासवान व मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल यादव ने की. बैठक में एसोसिएशन की तय की गयी सात सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी.
बैठक में सीमित सेवा परीक्षा नियमावली, 13माह के वेतन के संबंध में, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा करने, एमएसीपी व एसीपी मामले, शहीद अथवा मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को नौकरी में उम्र सीमा में ढील देने, नयी पेंशन नियमावली की जगह पुरानी पेंशन नियमावली लाने, चिकित्सीय सुविधा वरीय अधिकारियों की तर्ज पर देने पर चर्चा की गयी. पुनि कमलेश पासवान ने कहा कि प्रदेश के तीनों संघों के द्वारा सात सूत्री मांगों पर निर्णायक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत 12 से 14 फरवरी को काला बिल्ला लगाने, 20 फरवरी को सामूहिक उपवास करने, 25 फरवरी को एसपी कार्यालय में धरना -प्रदर्शन करने व 28 फरवरी से चार मार्च तक सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया है.
बैठक में सात सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय काला बिल्ला लगा कर विरोध करने में शत प्रतिशत भागीदारी का निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लिलेश्वर महतो, महामंत्री कमलेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, विनोद शर्मा, निगम सिंह, लव कुश मेहता, कुंज बिहारी चौबे, अनुज कुमार सिंह, तापेश्वर कुमार शाह, प्रभात कुमार, एसआइ रघुनाथ सिंह, शंभु दास, रामविनोद शर्मा, मनोहर प्रजापति, कविता कुमारी, मालती कुमारी, पुष्पा कुमारी, डोली कुमारी, वीणा कुमारी, हीरा कुमारी, मनोज राणा, बसंत मुर्मू, गोविंद किस्कू, सुबोध कुमार, राजू रविदास, राजीव रंजन, प्रभा डुंगडुंग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें