कुजू : छोटानागपुर ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन झारखंड के पदाधिकारियों की बैठक डटमा मोड़ कुजू में धीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विचार किया गया कि केदला वाशरी एवं अन्य कोलियरी कोयला लोड कर डंपर चैनपुर साइडिंग एवं एनआर साइडिंग के लिए घाटो होकर रोज हर दिन की तरह आ रहा था.
इसी बीच जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ व अन्य पदाधिकारियों द्वारा छापामारी कर गाड़ी जेएच 02एन/2611, जेएच 02आर/3590, जेएच 02इ/4217, जेएच 02इ/9156, जेएच 02क्यू/7119 को ओवर लोडिंग के कारण पकड़ कर वेस्ट बोकारो ओपी में खड़ा कर दिया गया. जबकि गत दिन गिदी सी से ललपनिया चलने वाली गाड़ियों को पकड़ा गया था. जिला परिवहन पदाधिकारी की इस कार्रवाई से गाड़ी मालिकों में ट्रांसपोर्टिग ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश पैदा हो रहा है.
बैठक में एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष पच्चू राणा ने जिला प्रशासन व डीटीओ रामगढ़ से गाड़ियों की धर-पकड़ पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. बैठक में कहा गया कि अगर पांच दिनों के अंदर ठेकेदार व जिला प्रशासन द्वारा उक्त समस्या पर सम्मानजनक हल नहीं निकाला गया, तो टीएन परेज, टीएस, केओसीपी झारखंड, पुंडी, करमा, तोपा, गिदीसी से चलने वाली गाड़ियों को जाम करने का काम किया जायेगा. वहीं, गाड़ी मालिकों की सभी कार्यरत ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क कर हड़ताल करने की योजना बनायी जायेगी.
बैठक में विनोद कुमार, दिनेश प्रसाद, राजू प्रसाद, बिंदु मेहता, नरेश प्रसाद, परमेश्वर साहू, बबलू प्रसाद, रमेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, राकेश प्रसाद, सुरेश मेहता, आदित्य प्रसाद, छेदन साहू, राम प्रवेश गोप, राजदीप प्रसाद, महेश गोप, नंद किशोर प्रसाद, अरुण कुमार, प्रभु प्रसाद, अशोक प्रसाद, वीर मोहन प्रसाद, श्याम प्रसाद आदि उपस्थित थे.