24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के दौरान हुई मारपीट

सेल संचालन समिति व विस्थापित प्रभावित ग्रामीण भिड़े कुजू : तोपा रोड सेल में रैयतों की भागीदारी को लेकर तोपा सेल संचालन समिति ने मंगलवार को तोपा रेस्ट हाउस में बैठक रखी थी. इसमें सेल संचालन समिति, विस्थापित प्रभावित ग्रामीण, सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन के लोग उपस्थित हुए. लेकिन सेल संचालन समिति व रैयत विस्थापित […]

सेल संचालन समिति व विस्थापित प्रभावित ग्रामीण भिड़े

कुजू : तोपा रोड सेल में रैयतों की भागीदारी को लेकर तोपा सेल संचालन समिति ने मंगलवार को तोपा रेस्ट हाउस में बैठक रखी थी. इसमें सेल संचालन समिति, विस्थापित प्रभावित ग्रामीण, सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन के लोग उपस्थित हुए. लेकिन सेल संचालन समिति व रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीण के बीच हुई मारपीट और हो -हंगामा के बाद बैठक स्थगित हो गयी.

क्षुब्ध लोगों ने तोपा नया कांटाघर अनिश्चितकालीन के लिए बंद करा दिया. रोड सेल में लदाई के लिए आये ट्रकों को खड़ा करा दिया गया. सेल संचालन समिति के लोगों व विस्थापित प्रभावित ग्रामीण के लोगों के बीच हो रही मारपीट के दौरान पुलिस व सीसीएल प्रबंधन के लोग भी उपस्थित थे.

घटना के बाद सेल संचालन समिति व दूसरे गुट के लोगों ने कुजू ओपी जा कर एक दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया. जानकारी के अनुसार, रैयत विस्थापित सेल में भागीदारी को लेकर गत कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे. सेल सही ढंग से चलाने को लेकर मंगलवार को सीसीएल प्रबंधन, सेल संचालन समिति व विस्थापित प्रभावित लोगों के बीच बैठक हो रही थी. दोनों पक्ष अपनी बातों को रख रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोक-झोंक हो गयी. देखते देखते लोग आपस में धक्का मुक्की, मारपीट व कुरसी फेंका फेंकी करने लगे. दोनों पक्षों को शांत कराया गया. दोनों पक्षों ने कुजू ओपी में एक दूसरे के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया.

दोनों ओर से आवेदन दिया गया है : सेल संचालन समिति की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि तोपा, तोयरा, डटमा, ओरला सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के समाधान को लेकर कुजू पुलिस की मौजूदगी में तोपा रेस्ट हाउस में बैठक रखी गयी थी.

इसमें सेल संचालन समिति, सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन के लोग बैठक में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता पीओ एके सिंह ने की. इसी दौरान रेवालाल महतो, जयनाथ महतो, धनेश्वर महतो, ज्ञानी महतो, रूस्तम अली, जियारत अली, कासिम मियां, तबारक मियां, हारुण मियां, रंजीत सिंह, जयनंदन करमाली, बसंत प्रसाद आदि लोगों ने राजेश्वर गंझू, मो इलियास, असगर अली, राम भजनलाल महतो, अब्बास अली, धनेश्वर मांझी, बालेश्वर महतो, गोपेश्वर करमाली, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू के साथ गाली -गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरा आवेदन रैयत विस्थापित प्रभावितों ने दिया है.

इसमें कहा गया है कि संचालन समिति द्वारा बैठक रखी गयी थी. जैसे ही बैठक शुरू हुई. दरवाजा बंद कर दिया गया. तथा गाली गलौज करते हुए कुरसी फेंक कर रेवालाल महतो, रंजीत सिंह, बसंत प्रसाद, जीयारत अंसारी, यूनुस अंसारी, अरसद अंसारी, रूस्तम अली के साथ रामभजनलाल महतो, राजेश्वर गंझू, धनेश्वर मांझी, असगर अली, अब्बास मियां, गोपेश्वर करमाली, ज्योतेंद्र प्रसाद, बालेश्वर महतो आदि मारपीट करने लगे. इधर, कुजू पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था. इधर, परियोजना पदाधिकारी एके सिंह का कहना है कि अगर परियोजना के कार्य को कोई बाधित करता है, तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में परियोजना पदाधिकारी एके सिंह, सेल ऑफिसर संजय सिंह, कार्मिक प्रबंधक एमएफ हक, सुरक्षा निरीक्षक एसएन सरकार, सअनि रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें