भदानीनगर : रामगढ़-पतरातू फोरलेन मार्ग पर वनगड्डा गांव के पास सड़क दुर्घटना में घुटूवा सीसीएल कॉलोनी निवासी राहुल करमाली की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि राकेश करमाली घायल हो गया. बताया गया कि दोनों मोटरसाइकिल से पतरातू से अपने घर लौट रहे थे, तभी उक्त स्थल पर अनियंत्रित होकर मोटसाइकिल डिवाइडर से टकरा गयी.
रिश्ते में राहुल व राकेश मौसेरे भाई थे. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घायल राकेश का इलाज भुरकुंडा में चल रहा है. मृतक युवक राहुल की मां सुनीता देवी सीसीएल के बरकाकाना वर्कशॉप में कार्यरत हैं.