भदानीनगर (रामगढ़) : शिकायत लेकर भदानीनगर ओपी पहुंचे मूक-बधिर युवक को खाली हाथ लौटना पड़ा. उसके साथ किसी ने मारपीट की थी. युवक की गर्दन व बांह पर चोट के निशान थे. लाख कोशिश के बाद भी ओपी पुलिस उसकी शिकायत नहीं समझ पायी. युवक ने इशारे से बताने का प्रयास किया कि किसी ने उसके साथ मारपीट की है. पर न थाने के मुंशी और न ही चौकीदार यह समझ पाये कि युवक के साथ किसने और कब मारपीट की है.
युवक कभी इशारे पर तो कभी कागज पर थोड़ा-बहुत लिख कर अपनी बात कह पा रहा था, लेकिन मारपीट करनेवाले का पता नहीं चल पा रहा था. थाने का चौकीदार उसके साथ घटनास्थल पर भी गया, पर खाली हाथ लौट आया. मारपीट करनेवाले का पता नहीं लग सका. इस कारण पुलिस ने भुक्तभोगी युवक की शिकायत दर्ज नहीं कर पायी. भुक्तभोगी युवक ने आखिर में अपने दिल में टिस दबाये दोबारा थाना पहुंचने का साहस नहीं जुटा पाया.