12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा दे सीसीएल

उरीमारी : दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर मंगलवार को बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिव सीय धरना-प्रदर्शन दिया. अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने की. संचालन राजू मल्होत्रा ने किया.मौके पर यूनियन के केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन के गलत नीतियों के कारण […]

उरीमारी : दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर मंगलवार को बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिव सीय धरना-प्रदर्शन दिया. अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने की. संचालन राजू मल्होत्रा ने किया.मौके पर यूनियन के केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन के गलत नीतियों के कारण क्षेत्र के कोयला मजदूर दर-दर भटकने पर मजबूर हो रहे हैं. यूनियन ने क्षेत्र के मुद्दे को लेकर कई बार प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया था. पर प्रबंधन ने अनदेखी कर दी.
उन्होंने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में कई वर्षों से कर्मचारी व अधिकारी जमे हुए हैं. ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों का टेबल ट्रांस्फर किया जाये. धरना -प्रदर्शन में 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें सभी परियोजना के कर्मचारियों को संडे दिया जाये, क्षेत्र में हुए कोयला तस्करी की जांच हो, जमीन अधिग्रहण किये लोगों को मुआवजा व नौकरी दिया जाये, सीएसआर मद की योजनाओं को पूरा किया जाये, सौंदा बस्ती से महाप्रबंधक कार्यालय तक सड़क का निर्माण हो, क्षेत्र के सभी रोड सेल में कोयला दिया जाये, आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल में आधुनिक सुविधा दी जाये सहित अन्य मांगे शामिल है़
धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि एक माह के अदंर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यूनियन द्वारा क्षेत्र में उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर अशोक शर्मा, रंजित राम, भीम सिंह, शंकर मिस्त्री, अर्जुन साव, दशरथ कुर्मी, भुन्नू सिंह, शैलेंद्र कुमार, मुखिया दयानंद प्रसाद, रामकृष्ण, झलाराम, जयबिंद, आशीष गुप्ता, मन्नू दास, अर्जुन पासवान, दिलीप, शशि तिवारी, प्रभात, संतोष करमाली, मेघन प्रसाद, महादेव सोरेन,दिलीप तुरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें