Advertisement
भवन निर्माण के िलए 43 नक्शों को मंजूरी
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक सोमवार को परिषद के सभागार में हुई. अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी व संचालन सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने किया. बैठक में पूर्व निर्धारित सात एजेंडों व अध्यक्ष के आदेश पर रखे गये दो टेबल एजेंडों पर विचार-विमर्श के बाद मंजूरी दी गयी. […]
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक सोमवार को परिषद के सभागार में हुई. अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी व संचालन सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने किया. बैठक में पूर्व निर्धारित सात एजेंडों व अध्यक्ष के आदेश पर रखे गये दो टेबल एजेंडों पर विचार-विमर्श के बाद मंजूरी दी गयी. बैठक में सितंबर माह के आय-व्यय के लेखा-जोखा को पारित किया गया.
जलापूर्ति योजना फेज दो के निरीक्षण के लिए आयी बीआइटी मेसरा की टीम के शुल्क को मंजूर किया गया. बैठक में भवन निर्माण के लिए जमा किये गये 43 नक्शों को मंजूर किया गया तथा एक नक्शे की समय सीमा बढ़ायी गयी. परिषद संचालित 10 सामूहिक शौचालय के ठेकेदार से लिया जाने वाला शुल्क माफ कर दिया गया तथा कहा गया कि अब उस शुल्क से ठेकेदार शौचालयों का बेहतर रख-रखाव करेगा.
ताकि लोगों को सुविधा हो सके. इसके अलवा परिषद संचालित सात स्कूलों के एसएमसी को 50-50 हजार रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया गया. ताकि विद्यालय के छोटे-मोटे मरम्मत कार्य व आवश्यकता पूरी हो सके. वहीं मवेशी, सूकर पालकों पर सख्त होते हुए निर्णय लिया गया कि मवेशी, सूकर, गाय आदि को इसके मालिक पालें. लेकिन उन्हें सड़क पर नहीं बांधे व छोड़े तथा गंदगी नहीं फैलाये. ऐसा किये जाने पर फाइन लिया जायेगा.
शनिचरा बाजार के संबंध में निर्णय लिया गया कि जो वहां से शुल्क वसूलते हैं. वे हाट को साफ रखें अन्यथा कार्रवाई होगी.प्रदूषण पर परिषद सख्त : परिषद क्षेत्र खास कर वार्ड नंबर एक में फैक्ट्रियों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर बैठक में एकमत से सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया. निर्णय लिया गया कि इसके लिए परिषद अध्यक्ष फैक्ट्री प्रबंधन, राज्य प्रदूषण बोर्ड को पत्र लिखेंगे. फैक्ट्रियों को मानक के अनुसार प्रदूषण को कम स्तर पर लाना होगा. अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी.
त्योहार में शहर में साफ-सफाई का निर्देश : पर्व-त्योहारों के मद्देनजर बैठक में सफाई के दोनों ठेकेदारों को बुला कर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने को कहा गया. साथ ही जो सफाई कर्मी उचित कार्य नहीं करते हैं उन्हें हटाने का आदेश दिया गया. साथ ही लोगों से जहां-तहां कचरा नहीं फेंकने का अनुरोध किया गया तथा परिषद को सफाई में सहयोग करने की अपील की गयी. व्यवसायियों से भी कचरा नहीं फैलाने की अपील की गयी तथा कचरा प्रबंधन नहीं करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
कर्नल बीएस ग्रेवाल को दी गयी विदाई : परिषद के सदस्य एडम कमांडेंट कर्नल बीएस ग्रेवाल को स्थानांतरण हो जाने पर बुके प्रदान कर विदाई दी गयी. कहा गया कि वे एक अच्छे व जानकार सदस्य थे.
बैठक में उपस्थित लोग : छावनी परिषद की बैठक में परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी, सदस्य सचिव सह सीइओ सपन कुमार के अलावा कर्नल सुशील विश्वास, कर्नल बीएस ग्रेवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय, परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, परिषद सदस्य बेबी प्रसाद, राजेंद्र नायक, कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा, संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, पुरनी देवी, प्रभु करमाली व रेणु देवी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement