रामगढ़ : राधागोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के तत्वावधान में विश्वविद्यालय की प्रशासनिक पदों एवं शैक्षणिक पदों के लिए आवेदित अभ्यार्थियों का लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन तीन व चार नवंबर को ललकी घाट स्थित राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर रामगढ़ में संपन्न हुआ.
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने दी. निजी विश्वविद्यालय के नियमानुसार प्रशासनिक पदों, शैक्षणिक पदों एवं कार्यालय के लिए सभी निर्धारित पदों पर योग्य, शिक्षित, कर्मठ एवं अनुभवी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए राज्य एवं देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के विभिन्न विषयों के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी.