घाटोटांड़ : मांडू प्रखंड की बसंतपुर पंचायत के बिरहोर टोला में बिरहोर महिला बसंती देवी की मौत बुधवार शाम को हो गयी. उसे करीब एक वर्ष से लंग कैंसर था. उसका समय -समय पर टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति द्वारा इलाज कराया जा रहा था.
बसंती के पति शंकर बिरहोर ने बताया कि आठ दिन पहले उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गयी थी. उसे टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति के कर्मचारियों ने वेस्ट बोकारो मुख्य अस्पताल में भरती कराया. परंतु इलाज से कोई लाभ नहीं हुआ. इसके बाद उसे घर पहुंचा दिया गया. स्थानीय मुखिया व पंचायत के किसी प्रतिनिधि ने भी उसकी सुध नहीं ली. इसके बाद बसंती देवी (40 वर्ष) की मौत बुधवार रात हो गयी.