17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुरकुंडा : पुलिस ने रांची के चार लुटेरों को पकड़ा, ओला कैब के ड्राइवर को लूट कर गंगा में फेंकने की थी योजना

भुरकुंडा पुलिस ने अपनी तत्परता से वाहन लूट की घटना को नाकाम करते हुए मंगलवार को चार लुटेरों को गिरफ्तार किया. लूटी गयी कार व इसके चालक को भी सकुशल बरामद किया है. बुधवार को एसडीपीओ प्रकाशचंद महतो ने बताया कि कार लूटने के बाद चालक को पटना ले जाकर गंगा नदी में फेंक देने […]

भुरकुंडा पुलिस ने अपनी तत्परता से वाहन लूट की घटना को नाकाम करते हुए मंगलवार को चार लुटेरों को गिरफ्तार किया. लूटी गयी कार व इसके चालक को भी सकुशल बरामद किया है.
बुधवार को एसडीपीओ प्रकाशचंद महतो ने बताया कि कार लूटने के बाद चालक को पटना ले जाकर गंगा नदी में फेंक देने की योजना थी. रांची धुर्वा सेक्टर-5 के चार युवकों ने दोपहर में ओला कैब से डिजायर कार को बुक कराया. पतरातू आने पर युवक डैम नहीं जाकर सीधे पतरातू न्यू मार्केट होते हुए सौंदा बस्ती टिपला पहुंचे. यहां युवकों ने कार को रुकवाया.
कार चालक ओमनारायण से मारपीट कर उसे पिछली सीट पर बैठा दिया. इसके बाद युवक खुद कार चला कर मतकमा चौक पर फोरलेन सड़क होकर पटना निकलना चाहते थे. इसी बीच बिरसा चौक पर पुलिस को देख कर युवक भागने लगे. पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया. नगड़ी में कार का टायर ब्रस्ट होने पर पुलिस ने चारों युवकों को धर-दबोचा. गिरफ्तार युवक रांची धुर्वा सेक्टर पांच के रहने वाले निशिकांत सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, तुषार, शाहनवाज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें