Advertisement
भुरकुंडा : सीसीएल अस्पताल में दो की माैत, हंगामा
भुरकुंडा : सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा की लापरवाह व्यवस्था ने रविवार की रात दो लोगों की जान ले ली. दोनों की मौत डेढ़ घंटे के अंतराल में हुई. दोनों ही की मौत सही वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण हुई है. उक्त आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. हालात […]
भुरकुंडा : सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा की लापरवाह व्यवस्था ने रविवार की रात दो लोगों की जान ले ली. दोनों की मौत डेढ़ घंटे के अंतराल में हुई. दोनों ही की मौत सही वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण हुई है.
उक्त आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. हालात इतना बिगड़ा गया था कि भुरकुंडा पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अस्पताल के मेन गेट में ताला बंद कर दिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों शव अस्पताल में ही पड़े थे. परिजनों का हंगामा जारी था. शाम सात बजे सयाल चीफ हाउस दोतल्ला निवासी सीसीएल कर्मी बैजनाथ राम (43) को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर कोई चिकित्सक नहीं थे. अस्पतालकर्मियों ने फोन पर ऑन कॉल डॉक्टर लवली हेवार्ड को सूचना दी. डॉक्टर को सयाल स्थित आवास से पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगा. तब तक इलाज के अभाव में बैजनाथ की मौत हो चुकी थी. दूसरे मामले में इसी कॉलोनी की बिरजा देवी (52 वर्ष, पति दिनेश्वर प्रसाद मेहता) को लेकर उनके परिजन करीब नौ बजे पहुंचे. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उस वक्त भी अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर कोई नहीं था.
पहले मामले में हंगामे के बाद डॉ हेवर्ड वापस अपने आवास लौट चुकी थीं. अस्पताल कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था. इस अभाव में बिरजा ने भी दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement