24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुरकुंडा प्रखंड के लिए उपवास

भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड को विभक्त कर नया भुरकुंडा प्रखंड निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को लोगों ने डॉ आंबेडकर स्थल के पास उपवास सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच के बैनर तले इस आंदोलन में क्षेत्र के राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन, व्यावसायिक संगठन समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग […]

भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड को विभक्त कर नया भुरकुंडा प्रखंड निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को लोगों ने डॉ आंबेडकर स्थल के पास उपवास सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच के बैनर तले इस आंदोलन में क्षेत्र के राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन, व्यावसायिक संगठन समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारी गोप ने की व संचालन जगतार सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रखंड को विभक्त कर नया भुरकुंडा प्रखंड का निर्माण होता है, तो विकास कार्यो को गति मिलेगी.

धरना के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों को मांग पत्र भेजा गया. धरना सह उपवास में जिप सदस्य अर्चना, सुरेंद्र पाठक, विनय सिंह, दर्शन गंझू, रिजवान खान, टिकेश्वर महतो, संजय यादव, अब्दुल कयुम अंसारी, जानकी ठाकुर, राजन करमाली, अमरेश सिंह, सलाउद्दीन, महेश्वर साहू, अलाउद्दीन मंसूरी, गोविंद बेदिया, हरिशंकर चौधरी, उपेंद्र कुमार गुप्ता, राजू मल्होत्र, ग्यास खान, दीप कुमार ठाकुर, शिवकुमार यादव, धनेश्वर मुंडा, दिनेश मुमरू, रोहन मुंडा, अविनेश सिंह, गुलाब मिश्र, संजीव बाबला, आजाद भुइयां, दिनेश राजगढ़िया, लालदेव मुंडा, प्रमोद राम, विनोद नायक, बबन पांडेय, जितनी देवी, प्रेम साहू, योगेश दांगी, कुंजलाल प्रजापति, बागेश करमाली आदि शामिल थे. धरना सह उपवास से पूर्व आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

प्रस्तावित प्रखंड में शामिल पंचायत : प्रस्तावित भुरकुंडा प्रखंड में 16 पंचायत शामिल होंगे. इसमें कुरसे, बलकुदरा, बीचा, बुध बाजार दोतल्ला, बुध बाजार इमली गांछ, बुध बाजार चीफ हाउस, पटेल नगर, सुंदर नगर, भुरकुंडा, जवाहर नगर, देवरिया, चिकोर, लपंगा, पाली, सांकी, बारीडीह को रखने की मांग हो रही है. मालूम हो कि इस प्रस्तावित प्रखंड के लिए पंचायत समिति सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर जिला परिषद, रामगढ़ को भेज दिया है. लेकिन इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें