Advertisement
रजरप्पा में उफनाई भैरवी नदी, दो दर्जन दुकानें बहीं
रजरप्पा : लगातार बारिश के बाद भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया. रविवार को जलस्तर बढ़ने से मंदिर के पास स्थित छिलका पुल पर से पानी बह रहा है.इससे इस पुल के दोनों ओर का संपर्क टूट गया और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. गोला की ओर से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को […]
रजरप्पा : लगातार बारिश के बाद भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया. रविवार को जलस्तर बढ़ने से मंदिर के पास स्थित छिलका पुल पर से पानी बह रहा है.इससे इस पुल के दोनों ओर का संपर्क टूट गया और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. गोला की ओर से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दो-तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर बड़े पुल से मंदिर पहुंचना पड़ा. वहीं जलस्तर बढ़ने से रजरप्पा मंदिर स्थित दो दर्जनों से अधिक दुकानें बह गयीं. दुकान में रखे फूल प्रसाद, पेड़ा, मनीहारी सहित कई सामग्री नदी में बह गयी. इससे दुकानदारों को हजारों रुपये की क्षति हुई.
शनिवार शाम लगभग पांच बजे के बाद से रात भर हुई तेज बारिश के कारण भैरवी नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे स्थित दो दर्जन दुकानें बह गयीं.
जबकि कई अन्य दुकानों में भी बाढ़ का पानी घुस गया. रविवार को भी जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, बारिश बंद होने के बाद सोमवार से जलस्तर में कमी आने की संभावना है. उधर, दामोदर नद का भी जलस्तर बढ़ गया है और नौका विहार बंद कर दिया गया है. मंदिर के पुजारी असीम पंडा ने लोगों से नदी के समीप नहीं जाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement