रामगढ़ : पहले प्यार, फिर तकरार, फिर इनकार. बात पंचायत में पहुंची और पंचायत ने दोनों को शादी के बंधन में बंधने का फैसला सुना दिया. सोमवार देर रात रामगढ़ के स्वपA नाथ शिव मंदिर में दोनों प्रेमी युगल का विधिवत विवाह कराया गया. प्रेमी लखनपुर का रहने वाला रामनाथ पंडित है, वह पेशे से राजमिस्त्री है.
बताया जाता है कि रामनाथ व झांझर निवासी प्रेमिका एक दूसरे के साथ जनवरी में ही घर वालों से दूर गुजरात चले गये. लड़की के अनुसार दोनों ने वहां शादी भी कर ली. मई के अंत में जब वे वापस लौटे तो लड़की ने ससुराल जाना चाहा. इसपर रामनाथ ने इनकार कर दिया और वह उसे रामगढ़ में ही छोड़ कर चला गया. बाद में लड़की पिता के पास पहुंची और पिता के साथ थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद दोनों पंचायत की मुखिया तथा समाज के प्रमुख लोगों के हस्तक्षेप के बाद लड़के के परिजन सामाजिक रूप से विवाह करने पर रजामंद हुए और उन्होंने लड़की को अपनी बहू के रूप में स्वीकारा. दोनों हंसी खुशी अपने घर गये. इसमें थाना प्रभारी रामचरित्र पाल, लखनपुर की मुखिया सुशीला देहरीन व कारुडीह की मुखिया सोनिया देहरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.