Advertisement
नौका विहार का आनंद ले रहे कई लोग बाल – बाल बच गये
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर नद में बुधवार को एकाएक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे यहां अफरा – तफरी मच गयी. नद में अचानक जलस्तर बढ़ने से यहां नौका विहार का आनंद ले रहे कई लोग बाल – बाल बच गये. नद में जलस्तर बढ़ता देख समीप के दुकानवाले भी अपनी दुकानें […]
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर नद में बुधवार को एकाएक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे यहां अफरा – तफरी मच गयी. नद में अचानक जलस्तर बढ़ने से यहां नौका विहार का आनंद ले रहे कई लोग बाल – बाल बच गये. नद में जलस्तर बढ़ता देख समीप के दुकानवाले भी अपनी दुकानें समेटने लगे.
बताया जाता है कि बिना सूचना के ही पतरातू डैम का फाटक खोल दिया गया. बताया जाता है कि जिस समय फाटक खोला गया, उस समय रजरप्पा स्थित दामोदर नद में चार नाव में दर्जनों लोग सवार होकर नौका विहार कर रहे थे. नाविकों ने नदी किनारे नाव लगा कर श्रद्धालुओं की जान बचायी. नद का जलस्तर बढ़ने से तांत्रिक घाट जलमग्न हो गया. गणेश माली व गुलाब कुमार ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से लगभग दस हजार रुपये की पूजन सामग्री बाढ़ में बह गयी.
उधर, मंदिर के पुजारी लोकेश पंडा ने बताया कि दो दिन पूर्व भैरवी नदी के फाटक खोले जाने की सूचना दी गयी थी. लेकिन दामोदर नद का फाटक खोले जाने की सूचना नहीं दी गयी थी. अचानक जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. उधर, बाढ़ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement