रामगढ़ : प्रशासन ने सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान रामगढ़ शहर के थाना चौक से बाजार समिति के आगे पार्वती होटल तक चलाया गया. अभियान का नेतृत्व रामगढ़ के एसडीओ अनंत कुमार कर रहे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान में छावनी परिषद के सफाई कर्मी ट्रैक्टर के साथ शामिल थे. इस दौरान सड़क के किनारे कब्जा कर बनाये गये दुकान, बरांडा समेत अन्य चीजों को हटाया गया तथा उन्हें जब्त कर लिया गया.
Advertisement
प्रशासन ने शहर से हटाया अतिक्रमण
रामगढ़ : प्रशासन ने सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान रामगढ़ शहर के थाना चौक से बाजार समिति के आगे पार्वती होटल तक चलाया गया. अभियान का नेतृत्व रामगढ़ के एसडीओ अनंत कुमार कर रहे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान में छावनी परिषद के सफाई कर्मी ट्रैक्टर के साथ शामिल […]
साथ ही शहर के लोहार टोला, गुरुद्वारा रोड आदि में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कहीं भी अधिकारियों को विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. इस अभियान को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया था. अतिक्रमण हटाने के लिए चार दलों का गठन किया गया था. दल ए (थाना चौक से चट्टी बाजार तक) में दंडाधिकारी के रूप में रामगढ़ की सीओ अमृता कुमारी व रामगढ़ प्रखंड पशुपालन अधिकारी डाॅ अंबुज कुमार महतो को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था, टीम बी (चट्टी बाजार से बाजार टांड़ तक) में श्रम अधीक्षक रमेश कुमार सिंह व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामगढ़ को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था.
टीम ए व टीम बी के लिए वरीय दंडाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार को तैनात किया गया था. टीम सी (बाजार टांड़ से बाजार समिति तक) में बीडीओ रामगढ़ नम्रता जोशी व कनिय अभियंता अवध प्रसाद को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था, टीम डी (बाजार समिति से पार्वती होटल तक) में जिला खनन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पदम कुमार महतो को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था. टीम सी व टीम डी के लिए वरीय दंडाधिकारी के रूप में महेंद्र छोटन उरांव को प्रतिनियुक्त किया गया था. इनके अलावा काफी संख्या में पुलिस अधिकारियों को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement