Advertisement
टास्क फोर्स ने दर्जनों क्रशर को ध्वस्त किया
बरकाकाना : जिला प्रशासन द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने एसडीओ अनंत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित दर्जनों क्रशरों को ध्वस्त कर दिया. टीम ने तेलियातू, पीरी आदि क्षेत्र में दर्जनों क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेसीबी मशीन से तोड़ दिया. एसडीओ ने बताया कि अवैध […]
बरकाकाना : जिला प्रशासन द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने एसडीओ अनंत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित दर्जनों क्रशरों को ध्वस्त कर दिया. टीम ने तेलियातू, पीरी आदि क्षेत्र में दर्जनों क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेसीबी मशीन से तोड़ दिया. एसडीओ ने बताया कि अवैध क्रशरों पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन हुआ है.
कार्रवाई के तहत बबलू दांगी, डालेश्वर दांगी, चंद्रदेव दांगी, बुधी दांगी, सुनील दांगी, छोटू महतो, रवि महतो समेत कई लोगों का क्रशर ध्वस्त किया गया. क्रशरों में पहुंचनेवाले अवैध पत्थर, प्रदूषण, वन विभाग के एनओसी आदि जांच के बाद बरकाकाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. टास्क फोर्स में एसडीपीओ राधा मोहन किशोर, जिला खनन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, जिला उद्योग केंद्र के प्रोजेक्ट प्रबंधक विजय कुमार भारती, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चंदन कुमार यादव, जिला परिवहन विभाग के संजीव कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी अशोक कुमार, सअनि परमानंद हंस आदि शामिल थे. इधर, कार्रवाई करने पहुंची टीम को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement