गिद्दी(हजारीबाग) : कनकी गांव में विधायक मद व सरकारी योजना से लाखों रुपये के चार सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षो से अधूरा है. अब इसका कार्य पूरा होने की संभावना कम दिख रही है.
अधूरे इन भवनों में कहीं मवेशी बांधे जा रहे हैं, तो कहीं लोगों के लिए यह ताश का अड्डा बन गया है. एक अधूरे भवन में स्कूल चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी योजना व विधायक मद से वर्षो पहले कनकी गांव के वार्ड नंबर चार में चार सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. प्रत्येक सामुदायिक भवन एक लाख 49 हजार रुपये की लागत से बन रही थी.
आलम यह है अभिकर्ता इसके निर्माण संबंधी सभी बातें भूल गये हैं. उन्हें अब कुछ भी याद नहीं है. पर अभिकर्ताओं का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही व कमीशनखोरी के कारण यह भवन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसके अभिकर्ताओं ने अधिकांश पैसे की निकासी कर ली है. कनकी गांव के हीरा प्रसाद यादव, राजू साव आदि लोगों ने प्रशासन से अधूरे सामुदायिक भवनों को पूरा कराने की मांग की है.