22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को दिया जा रहा पढ़ाने का टिप्स

मरकच्चो : राज्य सरकार के निर्देश पर चार दिवसीय ज्ञान सेतु प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन व मध्य विद्यालय के दो केंद्रों में किया जा रहा है. प्रशिक्षण में शिक्षक को मजबूत कर लक्ष्य, सुगम और सुबोध में वृद्धि के साथ-साथ पढ़ाने के टिप्स बताये जा रहे हैं. मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार […]

मरकच्चो : राज्य सरकार के निर्देश पर चार दिवसीय ज्ञान सेतु प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन व मध्य विद्यालय के दो केंद्रों में किया जा रहा है. प्रशिक्षण में शिक्षक को मजबूत कर लक्ष्य, सुगम और सुबोध में वृद्धि के साथ-साथ पढ़ाने के टिप्स बताये जा रहे हैं.
मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार यादव, रंजीत कुमार व सुदामा पंडित द्वारा बीआरसी भवन में तथा मास्टर ट्रेनर कपिलदेव सिंह, मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार सिंह प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय में 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. सोमवार से छठे व सातवें सत्र का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया, जिसका समापन 12 जुलाई को होगा. अंतिम दिन गुरुवार को इ -विद्यावाहिनी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके प्रशिक्षक के रूप में एमआइएस को-आर्डिनेटर अचिंतो कुमार रॉय व इ-ब्लॉक मैनेजर किशोर कुमार यादव मौजूद रहेंगे.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो ने बताया कि शिक्षक ज्ञान सेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालयों में इन गुणों को बच्चों के बीच उतारने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण गैर आवासीय प्रशिक्षण के रूप में दिया जा रहा है. इस अवसर पर शंकर सिंह, घनश्याम यादव, भीखन महतो, मुकेश यादव, किशुनदेव दास, आरिफ हुसैन, शिव शंकर प्रसाद, कार्तिक यादव, बंशी यादव, संदीप कुमार सिंह, अशोक रविदास, जागेश्वर साव, मो मुख्तार आलम, सुदामा प्रसाद यादव, जटाधारी रविदास, इंद्रदेव यादव, दीपक कुमार साव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें