19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अापसी तालमेल के साथ काम करें

रामगढ़ : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति एवं डीएमएफटी सहित अन्य विकास योजनाओं का समीक्षा बैठक संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ हुई. बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा एवं कल्याण विभाग को कहा कि जिन विद्यालयों को उत्क्रमिक विद्यालयों में मर्ज की गयी है, उसकी पात्रता की जांच […]

रामगढ़ : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति एवं डीएमएफटी सहित अन्य विकास योजनाओं का समीक्षा बैठक संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ हुई. बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा एवं कल्याण विभाग को कहा कि जिन विद्यालयों को उत्क्रमिक विद्यालयों में मर्ज की गयी है, उसकी पात्रता की जांच करें.
स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधित छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया व आदिवासी कला संस्कृति केंद्र के लिए भूमि चिह्नित करने को कहा गया. साथ ही साथ अंचल अधिकारी को आदेश दिया गया है कि भूमि जल्द उपलब्ध करायें और प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू को आदेश दिया गया कि भवन अभियंता के साथ बैठ कर यह तय कर लें. जो पुराना सरकारी भवन है, उसे तोड़कर नये भवन बनाये जायें. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आदेश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा सुकरीगढ़ा में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र समाज कल्याण विभाग को हैंडओवर करें. लक्ष्मी लाडली योजना को ग्राम स्वराज योजना के तहत प्रचार प्रसार किया जाये.
बिजली अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि आपस में तालमेल बनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों के बिजली कनेक्शन की जांच करें. घर घर जाकर बिजली कनेक्शन देने को कहा गया ताकि कोई घर बिजली रहित न हो. साथ ही घरों में एलइडी बल्ब लगी है या नहीं इसकी भी जांच करें. ग्रामीणों को एलइडी बल्ब के लिए प्रेरित करें. जिला के सभी 125 पंचायत भवनों में बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं का वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी कर उपायुक्त कार्यालय में अभिलम्ब जमा कराने का निर्देश दिया गया. सभी सरकारी विद्यालयों का समय समय पर साफ सफाई करायें.
दीन दयाल योजना को अंतिम जुलाई तक पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. पथ अभियंता को कहा गया कि चूटूपालू घाटी से पटेल चैक, टायर मोड़ एवं कोठार चैक तक का डीपीआर बनाकर सड़क के दोनों ओर सोलर लाईट की व्यवस्था करें. बैठक में अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, सिविल सर्जन, डाॅ. मार्शल आईंद, सुरेंद्र कुमार, गौरांग महतो, माकिरण मुण्डा, मोनिका रानी टूटी, अजित निरल सांगा, कनक तिर्की, श्वेता कुमारी, कुंवर सिंह पाहन, अमृता कुमारी, अजय कुमार तिर्की, रितेश जयसवाल, मनोज गुप्ता, ललन कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें