Advertisement
सात दिन में रैयतों को नौकरी नहीं मिली, तो संपूर्ण कार्य करेंगे ठप
मांडू : भूमि के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर भाकपा के बैनर तले सोमवार को तीसरे दिन भी रैयतों का आंदोलन सीसीएल की पुंडी परियोजना में जारी रहा. मौके पर भाकपा के अखिल भारतीय किसान सभा महासचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि सीसीएल कंपनी रैयतों की जमीन की प्रवृत्ति बदल कर कोयले […]
मांडू : भूमि के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर भाकपा के बैनर तले सोमवार को तीसरे दिन भी रैयतों का आंदोलन सीसीएल की पुंडी परियोजना में जारी रहा. मौके पर भाकपा के अखिल भारतीय किसान सभा महासचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि सीसीएल कंपनी रैयतों की जमीन की प्रवृत्ति बदल कर कोयले की निकासी कर ली है, लेकिन अभी तक नौकरी व मुआवजा नहीं दिया है.
साथ ही बीते 12 वर्षों से सीसीएल कंपनी सलामत हुसैन व जैनब प्रवीण की भूमि पर लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सीसीएल कंपनी सात दिन के अंदर रैयतों को नौकरी व मुआवजा नहीं देती है, तो सात दिन के बाद सीसीएल पुंडी परियोजना का संपूर्ण कार्य ठप किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन रैयतों को भूमि के बदले नौकरी व मुआवजा देने में आनाकानी करती है. जिस कारण कुजू प्रक्षेत्र के कई परियोजनाएं बंद हो चुकी हैं और कई बंद होने के कगार पर हैं. मौके पर प्रखंड सचिव क्यूम खान, नेमन यादव, कलीम अंसारी, एनुल अंसारी, सरफराज खान, अहमद हुसैन, मो इमरान, सहनसा खान समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement